
उत्तर प्रदेश के भदोही(UTTAR PRADESH BADHOI) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे दरअसल बात ये थी कि छात्रा स्कूल की ड्रेस में नहीं आई थी जिसके बाद एक दंबग ने छात्रा की बेरहम तरीके से पिटाई की और जाति सूचक गालियों का प्रयोग भी किया हैरानी की बात ये भी रही कि आरोपी का स्कूल से कुछ लेना देना भी नहीं था फिर भी उसने स्कूल में गैर तरीके से घुसकर छात्रा को पीट दिया और स्कूल की व्यवस्था सोती रह गई। ये पूरा मामला भदोही के चौरी थाना क्षेत्र में मानिकपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल का है।
स्कूल की बड़ी लापारवाही की वजह से हुई ये घटना
स्कूल की बड़ी लापारवाही के चलते इस घटना ने दिल दहला कर रख दिया है कि कोई अंजान शख्स ऐसे ही स्कूल में गैर तरीके से घुसकर किसी नाबालिग छात्रा को पीट सकता है। दबंग आरोपी का नाम मनोज दुबे बताया जा रहा है और ये भी बताया गया कि उसका स्कूल सो कोई संबंध नहीं है लेकिन वहां के अध्यापक भी उससे डरते हैं। पीड़ित छात्रा 8वीं कक्षा में पढ़ती है। परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। 14 साल की पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी सोमवार को स्कूल गई थी जिसके बाद आरोपी मनोज दुबे ने पूछा कि तुम स्कूल ड्रेस में क्यों नहीं हो तो छात्रा ने जवाब देते हुए कहा कि पापा कल ड्रेस ले आएंगे कल पहन कर आ जाउंगी जिसके बाद दबंग ने उसे बेरहमी से पीट दिया।
आरोपी ने छात्रा को दी थी जातिसूचक गालियां
पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि दबंग आरोपी ने मारने के साथ साथ उसे जातिसूचक गालियां भी दी थी और उसके बाद उसने छात्रा को जोरदार थप्पड़ मारते हुए स्कूल से बाहर निकाल दिया था और कहा था जब ड्रेस आ जाए तभी स्कूल आना इस शिकायत पर पुलिस ने SC-ST एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट चुकी है।