ग्रीस में प्रवासियों से भरा जहाज समुद्र में डूबा, अब तक 79 की मौत, कई लापता

ग्रीस में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दक्षिणी पेलोपोनिसे क्षेत्र से लगभग 75 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में देर रात प्रवासियों से भरी मछली पकड़ने वाला छोटा जहाज डूब गया. इस हादसे में करीब 79 लोगों की मौत हो गई। जबकि सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं।
हादसे की जानकारी होते ही तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बचाव अभियान में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर समेत ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
तटरक्षक बल ने बताया कि अंधेरे के कारण रेक्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा था लेकिन गुरुवार तड़के ही इसे फिर से शुरू कर दिया गया. घटना में बचाए गए दर्जनों प्रवासियों को एम्बुलेंस सेवा से शिविरों में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 104 लोगों को बचाया जा चुका है. इनमें मिस्र के 30, पाकिस्तान के 10, सीरिया के 35 और दो फिलिस्तीनी शामिल हैं. यूनान तटरक्षक बल ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि नौका पर सवार कितने यात्री लापता हैं. माना जा रहा है कि इटली जा रही यह नौका पूर्वी लीबिया के टोब्रुक इलाके से रवाना हुई थी।