Uttar Pradesh

Shahjahanpur: महिला का भेष बनाकर शख़्स बना माँ देवी, कर चुका ग्रामवासियों से लाखों रुपये की ठगी

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में थाना कांट क्षेत्र के गांव मुरैना में मीरानपुर कटरा नवादा निवासी पीड़िता से ठगी की गई।पीड़िता ने बताया हमारे लड़के की बहू मायके चली गयी थी और ससुराल नही आ रही थीं। किसी ने बताया की देवी माता से मिल लो वो अपनी शक्ति से तुम्हारी बहु को वापस ससुराल बुला सकती है। उसके बाद बुजुर्ग महिला, आदमी का भेष धर देवी माँ के पास गई जहाँ इस ढोंगी देवी माँ ने ससुराल भिजवाने के बहाने रुपए लिए। लेकिन बहू उस बुजुर्ग महिला की बहू आज तक ससुराल वापस नहीं आई।

आपको बता दें लगभग 3 साल बीत जाने के बाद फिर महिला वह ढोंगी देवी से मिली जो महिला का भेष धरकर रहता है जो कि थाना कांट के ग्राम मुरैना का निवासी है। जब पीड़िता के लिए पता लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है वह उसके घर पर पैसे लेने गई और कहा कि हमारे साथ तुमने जो धोखा किया है चलो उसको छोड़ो। कोई बात नहीं हमारे पैसे वापस कर दो तंत्र मंत्र के नाम पर उसको धमकाया।

आपको बताते चलें इस ढोंगी भगत तंत्र मंत्र के नाम पर ओर लोगो से भी ठगी कर चुका ओर इसके साथ क्षेत्र में कई जगह भक्ति के नाम से ठगी करते हुए पकड़ा गया और लोगो से लाखोँ रुपये ठगे। आज भी यही जनता को बेफकूफ बना रहा है और ठगी का काम कर रहा है। इसका कोई दूसरा रोजगार नहीं है यह आदमी से औरत का रूप रखकर ठगी करता है।

फिलहाल आज मनुष्य चन्द्रमा पर पहुँच चुका है पर अशिक्षित होने की वजह से ढोंगियों के चक्कर में फंस जाते है। पर आज तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई वही पीड़िता के द्वारा थाना काँट पर शिकायत की गई लेकिन पीड़िता को कोई भी न्याय नहीं मिल सका है।

(शाहजहांपुर से अभिषेक सक्सेना की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Sambhal: पीएम मोदी के मेड इन इंडिया विजन को मिला डॉक्टर्स का समर्थन, चाइनीज आइटम का किया बहिष्कार

Related Articles

Back to top button