Shahjahanpur: भारत में नेपाल के रास्ते प्रतिबंधित इलेक्ट्रानिक सिगरेट भेज रहा चीन

Share

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन मे लगातार मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर लागतार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे मुखिबर की सूचना पर खुटार पुलिस एवं एसओजी ने यात्री प्रतीक्षालय के पास मोहनपुर रोड पर एक अंतरराष्ट्रीय मादक तस्कर को भी गिरफ्तार किया जो नेपाल के जिला कंचनपुर का निवासी है।

बता दें दूसरा निवासी लखीमपुर के पलिया का निवासी बताया जा रहा है। दोनों तस्करों के पास से 2600 इलेक्ट्रानिक सिगरेट चाईना मार्क बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख कीमत बताई जा रही है। उसके साथ ही मादक पदार्थ तस्करों के पास से एक मोबाइल फोन नगदी और एक सवारी अनुमति चालक पत्र आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए।

वहीं जब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने ने बताया यह बोरियां पकड़ी है इसमें ई सिगरेट चाइना मार्क है जिनको वो दिल्ली लेकर जा रहे थे और इन ई सिगरेटस चाइना से नेपाल में आती और वो लोग इसको दिल्ली में सप्लाई करते और उनको बहुत बढ़िया मुनाफा मिलता है। पुलिस ने दोनों मादक पदार्थ तस्करों को मुकदमा संख्या 650/2023 धारा4/7 इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन) निर्माण ,आयात,निर्यात परिवहन बिक्री भंडारण विज्ञापन अधिनियम 2019 के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(शाहजहांपुर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: फिलिस्तीन के समर्थन में दो मुस्लिम युवतियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश