School reopening: घट रहा कोविड संक्रमण, दिल्ली समेत इन राज्यों में खुले स्कूल, जानिए अपडेट्स

School reopening
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों में फिर से ढील दी जा रही है। आपको बता दें कि घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल और शिक्षण संस्थान फिर से खोल दिए गए है। इस बीच राट्रीय राजधानी दिल्ली में कल से स्कूल खुल गए है जिसके बाद स्कूलों में रौनक लौट आई है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बच्चों को वापस स्कूलों में देखकर बहुत खुशी हो रही है, और ईश्वर से प्रार्थना है कि स्कूलों को अब दोबारा बंद करने की जरूरत न पड़े। इसके साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का दौरा कर तमाम तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही छात्रों के साथ ही अभिभावकों से भी बातचीत की।
दिल्ली में शिक्षा मंत्री ने स्कूलों का किया दौरा
इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि महामारी (corona virus) के कारण सभी स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। जबकि सरकार (Delhi Government) बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शिक्षा को लेकर भी चिंतित है। यदि अब स्कूलों को नहीं खोला गया तो एक पूरी पीढ़ी नॉलेज गैप के साथ आगे बढ़ेगी।
उत्तर प्रदेश में संक्रमण कम होने से खुले स्कूल
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई है। इसके साथ ही कॉलेजों में भी कक्षाएं शुरू हो गई है। मालूम हो कि बिहार (Bihar) में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में राज्य संकट प्रबंधन समूह ने राज्य में कोराना संक्रमण (corona virus) में कमी को देखते हुए पाबंदियों में ढील देने और रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है।
केरल में भी 10वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं शुरू
आपको बता दें कि केरल में 10वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं सुबह से शाम तक अलग-अलग बैचों में कोविड दिशा-निर्देशों के अनुसार फिर से शुरू हो गई है। यहां भी कोराना संक्रमण (corona virus) में कमी को देखते हुए पाबंदियों में ढील दी गई है। कॉलेजों को भी स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर शुरू करने की अनुमति दी गई है।