सशक्त नारी समर्थ प्रदेश: रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, UP सरकार ने किया ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण का आगाज

लखनऊ: रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी ने तोहफा देते हुए ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण का आगाज किया है। इस दौरान सीएम बोले कि रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ‘मिशन शक्ति’ के तृतीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर समस्त अतिथिगण का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। प्रदेश की 58,000 से अधिक ग्राम पंचायतों में भी नारी शक्ति के सम्मान के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालीं माता-बहनों को जनहित की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।
रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ के प्रथम व द्वितीय चरण में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं 75 बहनों को आज यहां सम्मानित किया गया है। नारी शक्ति के सम्मान कार्यक्रम के क्रम में आज प्रदेश के सभी जिलों में भी महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 75 जनपदों के जिला मुख्यालयों में इसी भव्यता के साथ आयोजित हो रहा है। जहां अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। मैं उन सभी माता-बहनों का अभिनंदन करता हूं।
UP सरकार ने किया ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण का आगाज
आगे उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए ₹15,000 की राशि 06 चरणों में यूपी सरकार उपलब्ध करा रही है। योजना के तहत आज 1.50 लाख नई लाभार्थियों को राशि प्रदान की गई है। पूर्व में 7.81 लाख बालिकाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। आधी आबादी को नजरअंदाज कर कोई भी समाज, प्रदेश या देश समर्थ नहीं बन सकता। शासन के गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से ‘मिशन शक्ति’ का यह कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है।