Uttar Pradesh

Sambhal: पीएम मोदी के मेड इन इंडिया विजन को मिला डॉक्टर्स का समर्थन, चाइनीज आइटम का किया बहिष्कार

संभल में दीपावली महोत्सव में डांडिया की धूम रही डाक्टरों ने दीपावली महोत्सव का जम कर एंज्वाय किया। इस मौके पर डाक्टरों ने चाइनीज सामान का बहिष्कार देशी दिए जलाए हैं। वहीं पीएम मोदी के मेड इन इंडिया विजन समर्थन किया।

आपको बता दें संभल के विक्रम पैलैस में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की संभल इकाई ने कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं पीएम मोदी के आह्वान पर इंडियन दिए जलाने की बात कही है। इस दौरान चिकित्सकों ने पीएम मोदी के मेड इन इंडिया विजन पर काम करने का संकल्प लिया।

(संभल से अरुण कुमार की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: हरियाणा प्रदूषण मानक पर, गुरुग्राम में धारा 144 लागू, दिवाली तक राहत नहीं

Related Articles

Back to top button