धमकी के बाद Salman Khan का कॉन्सर्ट टला, कोलकाता में होने वाला था इवेंट

Share

सलमान खान(Salman Khan) का कोलकाता में होने वाले शो को मई-जून के लिए टाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि शो को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पोस्टपोन किया गया है। पहले ये शो जनवरी में होने वाला था लेकिन किसी वजह से कैंसिल हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में शो के पोस्टपोन होने के बाद इसकी डेट अप्रैल में रखी गई, लेकिन अब फिर से डेट्स में बदलाव करते हुए मई-जून में ट्रांसफर कर दी गई है।

धमकियों के बाद बदली डेट?

सलमान खान हर साल देश-विदेश में दबंग टूर करते हैं। इसमें उनके साथ कई और सेलिब्रिटीज भी परफॉर्म करते हैं। इस बार उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, प्रभु देवा, आयुष शर्मा और गुरु रंधावा भी परफॉर्म करने वाले थे।

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद शो की डेट्स में बदलाव किया गया है। हालांकि, शो के ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि शो पहले से ही मई-जून में होना तय था। बाकी सब अफवाह है।

सिक्योरिटी हटते ही सलमान को मार दूंगा- लॉरेंस

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था- उसके मंसूबे सलमान के खिलाफ सही नहीं हैं। उसने कहा कि जिस दिन एक्टर की सिक्योरिटी हटी, वो दिन सलमान के जीवन का अंतिम दिन होगा।

ये भी पढ़ें: जान से मारने की धमकियों के बीच Salman Khan बोले, ‘जो जब होना होगा तब होगा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें