Sakat Chauth 2023: सकट चौथ पर संतान की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये 1 उपाय

माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का त्योहार मनाया जाता है । सकट चौथ का व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-शांति के लिए रखती हैं ।
सकट के व्रत में गणेश की उपासना की जाती है । सकट चौथ को तिल चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहा जाता है । इस बार सकट चौथ 10 जनवरी दिन मंगलवार के दिन मनाई जाएगी ।
ये व्रत करने से अपयश और बदनामी के योग कट जाते हैं। साथ धन और कर्ज संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
इस चौथ पर व्रत करने के साथ ही संतान की प्राप्ति के लिए ये उपाय जरूर करें । रात में चन्द्रमा को अर्घ्य दें। भगवान गणेश जी के समक्ष घी का दीपक जलाएँ। उनको अपनी उम्र के बराबर तिल के लड्डू अर्पित करें। भगवान के समक्ष बैठकर “ॐ नमो भगवते गजाननाय ” का जाप करें। पति – पत्नी एक साथ ये प्रयोग करें तो ज्यादा अच्छा होगा।