दर्दनाक : कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला

प्रतीकात्मक चित्र
Saharanpur News : यूपी के कई जिलों में भेडिए का आंतक अभी थमा भी नहीं था कि अब यूपी के ही सहारनपुर से खूंखार कुत्तों की एक ख़बर आई है. यहां कुत्तों ने एक मासूम को नोंच-नोंच कर मार डाला. घटना के बाद से परिवारीजनों में कोहराम है. वहीं स्थनीय लोगों में आक्रोश है कि तमाम शिकायतों के बाद भी आवारा कुत्तों से सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कोई प्रयास ही नहीं किया जाता है.
अपने दादा के साथ खेत पर गया था
बताया गया कि बच्चा अपने दादा के साथ खेत पर गया था. वहीं एक कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और नोंच-नोंचकर मार डाला. बताया गया कि जब तक लोग बच्चे को बचाने पहुंचते तब तक कुत्तों ने उसका पेट फाड़ दिया था.
इस्लामनगर के मजरे काजीपुरा की घटना
घटना जिले के इस्लामनगर के मजरे काजीपुरा की है. यहां यह हादसा गुरुवार को हुआ. बताया गया कि देर शाम परमाल सिंह अपने चार वर्षीय पोते विशांत को लेकर खेत की ओर गए थे. इस दौरान खेत में पहुंचने पर परमाल खेत में कुछ काम करने लगे तो विशांत खेलने लगा. तभी अचानक कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया. कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा चीखा तो लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़े. तब तक देर हो चुकी थी.
चिकित्सकों ने परीक्षण में किया मृत घोषित
बताया गया कि लोगों ने बमुश्किल कुत्तों के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
लोगों में गुस्सा
घटना के बाद से लोगों में बहुत गुस्सा है. उनका कहना है कि गांव देहात और शहर में भी आवारा कुत्तों का भय है. वह आए दिन किसी न किसी को काट लेते हैं. प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : तिरुपति प्रसादम विवाद : तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी बोले… ‘मंदिर में ऐसे महापाप दोबारा न हों’, नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप