Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
Election 2024: लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में सम्पन्न होंगे. वहीं बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के जारी हो ने के बाद उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण में कुल 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में कुल 10 राज्यों में मतदान पूरी हो जाएगी. इस चरण के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है. वहीं बिहार में 28 मार्च को नामांकन किए जाएंगे. नामांकन वापस लेने की तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई हैं. जबकि बिहार में उम्मीदवार 2 अप्रैैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.
पहले चरण में इन राज्यों में होंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अपैल होंगे. पहले चरण में पुडुचेरी, मिजोरम, मेघालय, मध्यप्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, अरुणांचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, यूपी, बंगाल, नगालैंड, अंडमान निकोबार में मतदान किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर होंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी के 8 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत जिले शामिल है.
मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर होंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान किए जाएंगे. साल 2019 में छिंदवाड़ा को छोड़कर बाकी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
बंगाल के इन सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ीमें मतदान किए जाएंगे. साल 2019 में बीजेपी ने इन तीनों ही सीटों पर जीत हासिल की थी.
राजस्थान के इन सीटों पर होंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होंगे. साल 2019 में बीजेपी ने 12 में से 11 और एक सीट NDA में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीती थी.
बिहार के इन सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में वोट डाले जाएंगे. साल 2019 की लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर राजग ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वोटिंग वाले दिन क्या कर्मचारियों को मिलती है पेड लीव ? पढ़े क्या है नियम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए