बड़ी ख़बर

PAK के साथ सीजफायर में अमेरिका का क्या था रोल?, एस जयशंकर ने बताया

Jaishankar Statement : विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान है. उन्होंने कहा कि इस हमले का मकसद कश्मीर में टूरिज्म को नुकसान पहुंचाना था. जयशंकर ने साफ कहा कि भारत पर अगर परमाणु हमले की धमकी भी दी जाए तो भी पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं रुकेगी.

एस जयशंकर ने पहलगाम हमले को आर्थिक हमला बताते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ लोगों को डराने के लिए नहीं, बल्कि कश्मीर की कमाई के सबसे बड़े जरिए टूरिज्म को खत्म करने के इरादे से किया गया. विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को गलत ठहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान पर ट्रेड डील का दबाव बनाकर सीजफायर करवाया.

एस जयशंकर ने कहा कि मैं उस कमरे में था, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी से बात की और बताया कि पाकिस्तान भारत पर बहुत बड़ा हमला करने वाला है, लेकिन हमने कुछ शर्तें मानने से इनकार कर दिया और प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की धमकी की बिल्कुल परवाह नहीं की.

भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा रहेगा

एस जयशंकर ने कहा कि मैं खुद प्रधानमंत्री मोदी के साथ था जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फोन पर बात की थी. उस बातचीत में ट्रेड डील का कोई जिक्र नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा रहेगा और कोई भी धमकी या दबाव हमें रोक नहीं सकता. इसके उलट प्रधानमंत्री ने साफ इशारा किया कि भारत की ओर से जवाब जरूर दिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि यह एक आर्थिक युद्ध जैसा था, जिसका मकसद कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ पर्यटन को तोड़ना था. साथ ही, लोगों से उनकी आस्था पूछकर हत्या करना धार्मिक हिंसा को भड़काने की कोशिश थी.

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच फिर छिड़ी जुबानी जंग, ‘बिग ब्यूटीफुल’ बिल पर ट्रंप ने मस्क को दी चेतावनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button