एस जयशंकर ने अफगानी विदेश मंत्री से की फोन पर बात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, पाकिस्तान का तिलमिलाना तय?

S Jaishankar :

एस जयशंकर ने अफगानी विदेश मंत्री से की फोन पर बात, अहम मुद्दों पर हुई चर्ची, पाकिस्तान का तिलमिलाना तय?

Share

S Jaishankar : एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से फोन पर बातचीत की जिसमें एस. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मुत्तकी का आभार जताया है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने पाकिस्तान से तनाव के बीच गुरुवार शाम अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बात की है. जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ शासन द्वारा 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकि हमले की निंदा करने के साथ काबुल और नई दिल्ली के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को खारिज करने की सराहना की है.

एक्स पर दी जानकारी – S Jaishankar

एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने फोन पर बातचीत के बाद अपने एक्स पर लिखा, “आज शाम मेरी कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा के लिए मैं उनकी तहे दिल से सराहना करता हूं.

जयशंकर ने कहा, ‘‘झूठी और निराधार रिपोर्ट के जरिये भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को उनके द्वारा खारिज किए जाने का स्वागत करता हूं.’’ उनका इशारा पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग की उन खबरों की ओर किया गया था. जिस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने पहलगाम में ‘‘फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन’’ को अंजाम देने के लिए तालिबान को भाड़े पर रखा हुआ था. बता दें कि ‘फॉल्सप फ्लैग ऑपरेशन’ उसे कहा जाता है, जहां एक अभियान को अंजाम देने वालों की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है.

अफगानिस्तान ने हमले के आरोप को किया खारिज

दरअसल 10 मई को अफगान मीडिया आउटलेट हुर्रियत रेडियो के साथ एक साक्षात्कार हुआ जिसमें अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारजमी ने पाकिस्तान के एक आरोप को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगान की धरती पर मिसाइल हमला किया है, उन्होंने ऐसे दावों को झूठा करार दिया. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी द्वारा काबुल की यह प्रतिक्रिया, पाकिस्तान के “पूरी तरह से ओछे आरोपों” को खारिज करने के कुछ घंटे बाद आई.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अफगानिस्तान को अस्थिर करने और नष्ट करने में पाकिस्तान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह एक बार फिर पूरी तरह से हास्यास्पद दावा किया गया है कि अफगानिस्तान पर भारतीय मिसाइलों ने हमला किया है. यह एक बेबुनियाद आरोप है. अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि वह कौन सा देश है, जिसने पिछले डेढ़ साल में कई मौकों पर अफगानिस्तान में नागरिक आबादी और नागरिक बुनियादी ढांचे को अपना निशाना बनाया है.”

अफगानिस्तान-भारत के बीच की मित्रता

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के लोगों के साथ हमारे देश की पारंपरिक मित्रता रही है, भारत ने उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया है. सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की गई है’’ इस बातचीत को लेकर विदेश मंत्री ने सार्थक बताया है.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें