सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की अफवाह या सच, जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा

Share

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के गिरफ्तार होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है। सोशल मीडिया पर सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी का ट्रेड चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में खुद मलिक का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। तो आखिर क्या है पूरा मामला आइए समझाते हैं।

जब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि साथियों मुझे और सत्यपाल मलिक को दिल्ली के आरके पुरम में गिरफ्तार कर लिया गया है। चढूनी ने कहा कि आज खापों के प्रधान और जन प्रतिनिधियों का एक कार्यक्रम था लेकिन पुलिस ने प्रोग्राम जबर्दस्ती बंद करा दिया। प्रदर्शन करने की बात पर उन्होंने अपने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फिलहाल आप लोगों को कुछ नहीं करना है। इसके बाद ये खबर ट्वीटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गई।

पूर्व राज्यपाल का एक वीडियो भी शेयर किया जाने लगा, जिसमें वह थाने से बाहर आते दिख रहे हैं। इस पूरे मामले पर सत्यपाल मलिक ने मीडिया को बताया कि उन्होंने खुद अपनी गिरफ्तारी दी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से भी स्पष्ट किया गया है कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है वह अपनी मर्जी से थाने में आए।

इस मामले में लटक रही है तलवार

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सत्यपाल मलिक काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं वो इसलिए क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को कथित इंश्योरेंस घोटाले के मामले में नोटिस दिया है। जिसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि सीबीआई के नोटिस के बाद तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक को CBI का नोटिस, बोले सीएम केजरीवाल, “वो कायर है…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *