हिसार में बड़ा सड़क हादसा चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तीन वाहन आपस में भिड़े, 4 की मौत

Road Accident
Road Accident : हरियाणा हिसार में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोग ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उलकाना के सूरेवाला चौक के पास घने कोहरे के चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार के पीछे से आ रही गाड़ी भी टकरा गई। कुछ लोग राहत बचाव के लिए पहुंचे तो पीछे से आया ट्रक लोगों पर चढ़ गया। इसके बाद ट्रक भी पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत बताई जा रही है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मौके पर आसपास के लोग पहुंचे
मिली जानकारी के मुतबिक शनिवार सुबह करीब आठ बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। कार चालक घने कोहरे के कारण नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पर जा टकराई ,जिसके बाद पलट गई। इस कार के पीछे आ रही दूसरी कार का चालक भी ब्रेक नहीं लगा सका। उसकी कार भी हादसाग्रस्त कार में जा टकराई। कारों में फंसे घायल लोगों को बचाने के लिए मौके पर आसपास के लोग पहुंचे।
पुलिस मौके पर पहुंची
लोग कार चालको को निकालने का प्रयास कर रह थे। तभी इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने राहत बचाव के लिए अए लोगों को कुचल दिया। जिसके बाद ट्रक पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत ही मौत हो गई। जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया।
हिसार के अग्रोहा के पास घने कोहरे के चलते एक कार तालाब में जा गिरी। पानी में डूबने से कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
कोहरे के कारण दिखाई नहीं दिया
वहीं फतेहाबाद जिले के गांव भोडिया खेड़ा निवासी 53 वर्षीय जीवन राम शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपनी आई 20 कार में सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। जब गाड़ी गांव सिवानी बोलान के पास पहुंचा तो घने कोहरे के कारण उसे दिखाई नहीं दिया। कार रोड के साथ लगते तालाब में जा गिरी। कार में फंसे रहने तथा पानी में डूबने के कारण जीवन राम की मौत हो गई। देर रात पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद कार को निकाला गया। शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर दिखी बर्फ की चादर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप