शेखपुरा : सड़क हादसे में घायल हुए चार लोगों में से दो ने तोड़ा दम, दो का इलाज जारी

Road accident
Share

Road accident : जिले के बरबीघा-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर माउर गांव के पास बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सवार ने खड़ी एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इन घायलों में से दो ने दम तोड़ दिया है. वहीं दो का इलाज जारी है.

पावापुरी किया गया था रेफर

बता दें कि इस घटना के बाद रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो युवकों, मुनचुन कुमार और जशपाल कुमार, की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया था. लेकिन इलाज के दौरान पावापुरी अस्पताल में दोनों युवकों की मौत हो गई.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

दुर्घटना में घायल बाकी दो युवकों का इलाज जारी है. घटना से इलाके में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को उजागर किया है.

रिपोर्टः धर्मेंद्र कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार एसटीईटी 2024 का रिजल्ट जारी : 70.25% अभ्यर्थी सफल, टीआरई 4 में हो सकेंगे शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *