Pilibhit: ड्राइवर को आई ‘मौत की झपकी’, डीसीएम पलटने से तीन लोगों की मौत

Road Accident in Pilibhit

Road Accident in Pilibhit

Share

Road Accident in Pilibhit: पीलीभीत में सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. लगभग 10 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. डीसीएम वाहन में सवार 35 से 36 लोग जो घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए हैं उनका इलाज चल रहा है. ये सभी लोग मजदूरी करते हैं. मेरठ से मजदूरी कर अपने गृह जनपद लखीमपुर को जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जंगल में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम वाहन पेड़ से टकराकर पलट गया. बताया जा रहा है कि हादसा तकरीबन सुबह 4 बजे हुआ. जब ड्राइवर को नींद आ गई और वह डीसीएम का नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते डीसीएम पेड़ से टकरा गई और पलट गई. इस डीसीएम में तकरीबन 40 लोग सवार थे जो मेरठ के टोंडी गांव में गन्ना छीलने गए हुए थे. काम खत्म होने के बाद अपने गृह जनपद लखीमपुर के निघासन तहसील को जा रहे थे.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई घंटे की मशक्कत करने के बाद डीसीएम को काटकर ड्राइवर की डेड बॉडी निकाली गई. वही आनन फानन में घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां मौके पर सीएमओ आलोक कुमार भी पहुंच गए. घायलों के इलाज के दौरान दो लोगों ने और दम तोड़ दिया. लगभग 10 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. फिलहाल 35 से 36 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्टः सत्येंद्र गंगवार, संवाददाता, पीलीभीत, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें:  अभी तक नहीं लगा गुरुचरण सिंह का सुराग, धर्म की तरफ बढ़ रहा था झुकाव!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप