बड़ी ख़बर

भारत में रॉयटर्स का एक्स अकाउंट ब्लॉक, सरकार ने कहा – ‘कोई निर्देश नहीं दिए’

Reuters X Account : इंटरनेशन न्यूज एजेंसी Reuters का X अकाउंट भारत में ब्लॉक हो गया है. इस पर भारत सरकार का बयान भी आ गया है. कोई निर्देश नहीं दिए. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को बयान दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि ‘भारत सरकार की ओर से रॉयटर्स के अकाउंट को रोकने की कोई जरूरत नहीं है

सरकार ने कहा गया कि हम X (ट्विटर) के साथ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए लगातार काम कर रहे हैं. बताते चलें कि Reuters के X हैंडल पर सदेश दिखाई दिया कि यह अकाउंट एक कानूनी अनुरोध के जवाब में भारत में withheld कर दिया गया है.

आपको बता दें कि सरकारी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 मई को एक आदेश जारी हुआ था. लेकिन लागू नहीं हुआ था. अब x से गलती से यह आदेश लागू हो गया है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक, तुरंत संपर्क किया गया, ब्लॉक को हटाने के लिए बोला गया है.

यह भी पढ़ें : चैतर वसावा की गिरफ्तारी विसावदर में बीजेपी की करारी हार की बौखलाहट : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button