क्रूरता की दास्तां: मां के सामने बेटी से दुष्कर्म, केस करने पर जान से मारने की धमकी

Rape in Bihar
Rape in Bihar: मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में मां के सामने बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और उसके कई महीनों तक मानसिक प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है। रेप के बाद महीनों तक पीड़ित परिवार को धमकाया जाता रहा। उन्हें शिकायत करने पर जान से मारने और घर छोड़कर जाने तक की धमकी दी गई. पंचायत में भी फैसला उनके पक्ष में नहीं हुआ। महीनों बाद परिवार ने हिम्मत जुटाई और थाने में अब इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।
बीते साल तीन अगस्त की घटना
अहियापुर पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में इलाके की एक युवती ने बताया कि बीते साल तीन अगस्त की शाम को वह अपनी के साथ सब्जी खरीद कर वापस आ रही थी। इसी दौरान गांव के ही दो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद चाकू और छुरी के बल पर दोनों को पास के एक बागान में ले गए।
इलाके के कुछ लोगों ने आरोपियों को छुडवाया
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने वहां मां को बांध दिया और उन्हीं के सामने उनकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस दौरान महिला की चीख सुनकर कुछ लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया लेकिन कुछ देर बाद इलाके के कुछ लोग आरोपियों को छुड़ाकर ले गए।
गांव छोड़ने तक को बोला
महिला का आरोप है जब घटना की रात वह केस दर्ज करवाने आ रही थीं तो गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए केस दर्ज न करवाने को कहा। इसके बाद गांव छोड़ने के लिए भी कहा गया। गांव में हुई पंचायत में भी केस करने से मना किया गया।
पीड़िता की पढ़ाई छूटी, मिलते थे ताने
बताया गया कि इस बीच मानसिक प्रताड़ना से जूझ रही युवती की पढ़ाई भी छूट गई। गांव के लोग आए दिन ताने देते थे। इसके बाद काफी हिम्मत करके वो थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें: वैश्य समाज के साथ आने से जेडीयू को मिलेगी मजबूती- उमेश कुशवाहा
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar