
Rajnath Singh in Bihar : राजनाथ सिंह ने पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की हेराफेरी के सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है. अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए। सच तो यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जो दुष्प्रचार किया जा रहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की जनता को उनके पिछले बयान भी याद हैं। उन्होंने ही संसद को भूकंप की धमकी दी थी, लेकिन जब वह बोले, तो वह एक फ्लॉप शो साबित हुआ। भारत का चुनाव आयोग एक ऐसा संस्थान है, जो अपार निष्ठा के लिए जाना जाता है। वह हर काम देशहित में ही करता है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जो दुष्प्रचार किया जा रहा, चुनाव आयोग की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, वह गलत है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हों। विपक्ष के नेता को एक संवैधानिक संस्था के बारे में इस तरह का बयान देने का कोई अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का किसानों को बड़ा तोहफा, किसान सम्मान निधि की किस्त जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप