Rajasthanराष्ट्रीय

Rajasthan: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, जानें किन विधायकों के नामों पर हो रही चर्चा

आज राजस्थान में मंत्रिमंडल बढ़ेगा। नए मंत्रियों को दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे। दिल्ली में शुक्रवार शाम मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लगी। दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर लिस्ट दी। मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री देर रात जयपुर लौटे। आज सुबह प्रधानमंत्री राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे। वे शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राज्यपाल को सौंपेंगे।

अधिकांश विधायक जयपुर में डाले हैं डेरा

इस बार मंत्रिमंडल में पहली बार चुने गए विधायकों में से लगभग सात को मंत्री बनाया जा सकता है। बीजेपी कार्यालय जयपुर में मंत्री पद की कतार में खड़े विधायकों का आना-जाना लगा हुआ था। साथ ही, भीलवाड़ा के शाहपुरा से चुनाव जीतकर आए लाला राम बैरवा ने चितौड़गढ़ के कपासन से पांचवी बार विधायक बनने वाले अर्जुनलाल जीनगर पार्टी कार्यालय में अपनी जीत दर्ज की है। बीजेपी के अधिकांश विधायक जयपुर में रह रहे हैं।

बीजेपी ने राजस्थान में तीन दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया। 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पदभार ग्रहण किया। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अब मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार भी खत्म होने वाला है।

सूत्रों के मुताबिक, जातिगत आधार और क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए मंत्रिमंडल का गठन होगा। मंत्रिमंडल में आदिवासी , दलित और सवर्ण के साथ-साथ महिला और पिछड़ों को भी तवज्जो दी जाएगी।

ये चेहरे बन सकते हैं संभावित मंत्री:


1. जोगेश्वर गर्ग
2. किरोड़ी लाल मीणा
3. राज्यवर्धन राठौड़
4. ललित मीणा
5. नौक्षम चौधरी
6. मंजू बाघमार
7. हमीर सिंह
8. संदीप शर्मा
9. शत्रुघन गौतम
10. बाबा बालकनाथ
11. झाबर सिंह खर्रा
12. संजीव बेनीवाल ,
13. शैलेश सिंह
14. उदयलाल भड़ाना
15. अविनाश गहलोत ,
16. पब्बाराम विश्नोई
17. अरुण चौधरी
18. हीरालाल नागर

ये भी पढ़ें: Unnao: एटीएम चोर गिरोह का हुआ भंड़ाफोड़, यूट्यूब से बने चोर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button