Rajasthan Budget 2024: पूर्व CM गहलोत ने किया ट्वीट,’हर वर्ष स्वत: 15% सामाजिक सुरक्षा पेंशन में होगी बढ़ोत्तरी’

Rajasthan Budget 2024
गुरुवार को राजस्थान ( Rajasthan Budget 2024 ) में बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के दौरान विपक्ष द्वारा इसपर आपत्ती जताते हुए कहा गया कि चुनाव जीतने के लिए ‘पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने’ जैसे जो वादे बीजेपी ने जनता से किए थे, उस पर कोई काम नहीं किया गया। शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी बड़ा बयान सामने आया है।
यह भी पढ़े:Congress Releases Black Paper: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया’ब्लैक पेपर’
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हर वर्ष 15% स्वत: बढ़ोत्तरी निश्चित
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 2008 से 2013 के कार्यकाल में हमने बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू की थी. 2013 में सरकार बदल गई. 5 साल में महंगाई बढ़ने के बावजूद भाजपा सरकार के 5 वर्षों में जरूरतमंदों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की. 2018 में सरकार में आते ही हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई. आगे कोई भी सरकार आए परन्तु जरूरतमंदों को तकलीफ ना हो, इसलिए हमने राजस्थान मिनिमम इनकम गारंटीड एक्ट बनाया, जिसमें न्यूनतम रोजगार के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हर वर्ष 15% स्वत: बढ़ोत्तरी की व्यवस्था निश्चित की.’
कभी नहीं थी भाजपा की प्राथमिक्ता
उन्होनें अपने इस पोस्ट में आगे लिखा कि ”सामाजिक सुरक्षा पेंशन कभी भाजपा की प्राथमिकता में नहीं रही है परन्तु राजस्थान मिनिमम इनकम गारंटीड एक्ट के कारण कल राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए लेखानुदान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15% की स्वत: बढ़ोत्तरी हो गई है। कांग्रेस की अधिकार आधारित राजनीति की सोच से गरीबों और जरूरतमंदों को लाभ मिलता रहेगा”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप