137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल, कांग्रेस ने कहा- यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत

Share

मोदी सरनेम केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। जिसके बाद राहुल गांधी 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आज सुबह ही राहुल की संसद सदस्यता बहाल की थी। मौजूदा मानसून सत्र में राहुल पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।

आज लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। तीन मिनट सदन की कार्यवाही चलने के बाद मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया था। फिर इसे 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।

वहीं राहुल गांधी की सदस्यता वापस होते ही कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर देखी जा रही है। सदस्यता बहाल होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है और लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर जीत को सेलिब्रेट कर रहे है।

मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके 24 घंटे में ही 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी थी। राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 134 दिन बाद 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें: शुरू हो गया ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, जानें अब तक क्या-क्या मिले साक्ष्य