राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा – ‘अब खोखले भाषण देना बंद कर दीजिए’

Share

Rahul Gandhi On Operation Sindoor : पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बात की और पीएम ने यह भी बताया कि 22 मिनट में आतंकियों के नौ ठिकाने ध्वत कर दिए. पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा। इसके बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है. राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि अब खोखले भाषण देना बंद कर दीजिए.

आगे उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सम्मान से समझौता कर लिया है. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?

जब सिंदूर बारूद बन जाता है : पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में कहा था कि हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने नष्ट कर दिए, जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो उसका नतीजा क्या होता है, यह पाकिस्तान को बता दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर ने तीन नियम तय किए हैं. अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा. इसे देश के विरुद्ध युद्ध माना जाएगा.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हुआ था. उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अकाउंट से जानकारी दी थी. इसके साथ ही दावा किया था कि उन्होंने सीजफायर करवाया है. इसी पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है.

यह भी पढ़ें : ‘ED सभी सीमाएं पार कर रहा है’, TASMAC के खिलाफ छापेमारी मामले में SC की सख्त टिप्पणी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप