PVR-Inox को जून तिमाही में ₹82 करोड़ का घाटा, कंपनी के खर्चों में 56% से ज्यादा की बढ़ोतरी

लिस्ट कंपनियां बाजार में जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इस कड़ी में मल्टीप्लैक्स कंपनी PVR Inox ने भी तिमाही नतीजे जारी किए। आपको बता दें कंपनी का घाटा अप्रैल से जून के दौरान 81.6 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही में 333 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आय में इजाफा हुआ है। यह 1143 करोड़ रुपए से बढ़कर 1305 करोड़ रुपए हो गया है।
एक्सचेंज फाइलिंग में PVR Inox ने बताया कि Q1 में मार्जिन बढ़कर 27.1 फीसदी रही, जोकि पिछली तिमाही में 23.1 फीसदी था। इसके अलावा कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी बढ़ा है। यह 264 करोड़ रुपए से बढ़कर 353 करोड़ रुपए हो गया है. नतीजों के बाद शेयर में दमदार तेजी दर्ज की जा रही है। BSE पर PVR Inox का शेयर 1.3% चढ़ गया है।
बताते चलें मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने जून तिमाही में 81.6 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 53 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। खर्चों में 56% से ज्यादा की बढ़ोतरी के कारण ये घाटा दर्ज किया गया है। इस तिमाही में कंपनी का खर्च 1,437.70 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 917 करोड़ रुपए था।
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1,304.9 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 981 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। वहीं PVR INOX ने तिमाही आधार पर टिकटों की बिक्री में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की है। फूड एंड बेवरेज की सेल्स में तिमाही दर तिमाही 22% की बढ़ोतरी हुई। Q1FY4 में ऐड इनकम Q4FY23 के समान ही रही है।
ये भी पढ़ें: सीएम शिंदे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच रुपये की अनुग्रह राशि