पंजाब: सीएम चन्नी ने दिए रेल ट्रैक पर धरना देने वाले किसानों पर दर्ज केस वापस लेने के आदेश, कृषि बिलों पर भी जताई चिंता

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पद संभालते ही पंजाब के लोगों का दिल जीतने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चन्नी ने रेलवे ट्रैक पर धरना देने वाले किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ आरपीएफ द्वारा दर्ज मामलों को वापस लेने का आदेश दिया है।
भारत बंद में 40 से अधिक ट्रेने रही थीं प्रभावित
बता दें कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के ऐलान के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लगभग सभी सड़कों पर दस घंटों तक आवाजाही ठप रही। फिरोजपुर मंडल की 40 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। सड़कों के जाम होने और यातायात बाधित रहने से जनता को भारी परेशानी का सामना पड़ा।
किसानों को पंजाब मंत्रिमंडल का समर्थन
मुख्यमंत्री चन्नी ने सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर अपने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में प्रस्ताव पास करके किसानों और उनकी मांगों के प्रति उनका समर्थन करने पर सहमति बनाई गई थी। चन्नी ने कहा कि ‘यह कानून किसानों की रोजी-रोटी और उनकी भावी पीढ़ियों के लिए खतरा साबित हो सकता है।‘
आशीर्वाद योजना पर भी हुई बात
एक अन्य फैसले में चन्नी सरकार ने आशीर्वाद योजना के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या दोनों को खोने वाली बालिकाओं की आशीर्वाद योजना के तहत इनकम लिमिट को हटाने का फैसला लिया है।