पुरुषों में तेजी से फैलता है Prostate Cancer, जानें क्या है इस बीमारी के लक्षण

Prostate Cancer: आमतौर पर कैंसर कई प्रकार का होता है। महिलाओं में ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर की समस्या देखते को मिलती हैं, तो वहीं दूसरी और पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) के केस काफी देखने को मिलते है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आखिर Prostate Cancer के शुरुआती लक्षण क्या होते है…
प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत
आपको बता दें कि शुरुआती स्तर पर प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) सिर्फ पीयूष ग्रंथि तक ही सीमित रहता है। लेकिन अगर इसका सही समय पर पता लगाकर उपचार ना किया जाए तो यह आस-पास के अंगों में भी फैलने लगता है। इससे यह अधिक घातक रूप धारण कर लेता है।

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
-जिन पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर पनपना शुरू होता है, उनमें एक निश्चित सीमा के बाद कुछ खास तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं। इन लक्षणों को समझकर यदि सही समय पर इस बीमारी का इलाज कराया जाए तो इसे घातक रूप लेने से रोका जा सकता है।
– पुरुषों को कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है। यह दर्द लगातार बना भी रह सकता है।
-प्रोस्टेट कैंसर के पेशंट्स को यूरिन पास करते समय इस बात का अहसास होता है कि उनके यूरिन की धार कम हो रही है या पतली हो रही है।
-प्रोस्टेट कैंसर के कारण पेशाब करते समय दिक्कत होती है। दर्द, तेज चुभन का अहसास हो सकता है।