
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार यानी 20 नवंबर को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 56वें सम्मेलन में शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।
बता दें कि इस सम्मेलन में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, बढते मादक पदार्थों की तस्करी, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।