प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां: …सब कुछ ‘सरकार’ तुम्हई से है

Preparations for Pranpratistha
Preparations for Pranpratistha: 22 जनवरी को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस भव्य उत्सव के प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भागीदार देश-विदेश में राम भक्ति में लीन हैं। भले ही अयोध्या में सीमित लोगों को ही उस दिन प्रवेश मिले लेकिन सभी के दिलों में श्रीराम हमेशा से प्रवेश किए हुए हैं। हर भक्त का रोम-रोम अह्लादित है और इस ऐतिहासिक क्षण का बेस्रबी से इंतजार कर रहा है। हर कोई इस उत्सव में किसी न किसी रूप से भागीदार बनना चाहता है। सिर्फ एक ख़बर में संपूर्ण देश का यह उत्साह सहेजना संभव नहीं। फिर भी हम आपको बताएंगे कि भोपाल, ओडिशा, तमिलनाडु और स्वयं अयोध्या में इसे लेकर क्या क्या हो रहा है।
सीएम मोहन यादव ने किया हनुमान चालीसा पाठ
इसे श्रीराम की कृपा ही कहेंगे कि पूरा देश राममय है। हर जगह प्रभु कृपा से विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हेमू कालानी स्टेडियम में लगभग 11,000 भक्तों के साथ हनुमान चालीसा के पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पूरा स्टेडिएम श्रीराम और रामभक्त हनुमान जी के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर से मिला श्रीराम के लिए उपहार
वहीं तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पीठासीन देवता की ओर से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में राम मंदिर ले जाने के लिए एक उपहार दिया गया। तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा की और कंब रामायण के छंदों का पाठ सुना। प्रधानमंत्री मोदी श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
बनाया जा रहा विशालकाय दीपक
ओडिशा के भद्रक में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बासुदेवपुर में बड़े आकार की मिट्टी का दीपक जलाया जाएगा। दीपक बनाने का काम जारी है। कारगीर पूरे उत्साह से इस कार्य में लगे हुए हैं।
राम की नगरी में तैयारियां, गाए जा रहे भजन
वहीं स्वयं अयोध्या धाम में समारोह से पहले कलाकार सड़कों के किनारों रंगोली बना रहे हैं। अलीगढ़ में बना 400 किलोग्राम वजनी ताला भी अयोध्या लाया गया है। इस समारोह में शामिल होने बाराबंकी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया। इस विशेष अवसर के लिए मंदिर परिसर को भी फूलों से सजाया जा रहा है। इस समारोह के लिए नेपाल से भी रामभक्त अयोध्या धाम पहुंचे हैं। ये भक्त अयोध्या धाम में श्रीराम भजन गाते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शेयर बाजार रहेगा बंद
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar