Advertisement

I.N.D.I.A Alliance Meeting: क्या गठबंधन में शामिल होगी बसपा पार्टी?, अखिलेश यादव ने दिया जवाब

I.N.D.I.A. Alliance Meeting bsp will join india alliance akhilesh yadav gave answer on it news in hindi
Share

I.N.D.I.A Alliance Meeting

Advertisement

विपक्षी दल इंडिया अलायंस(I.N.D.I.A Alliance Meeting) की मंगलवार को मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उस सवाल का जवाब दे दिया जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। बता दें कि इसे लेकर विपक्ष के कुछ नेता काफी समय से अपनी मांगे सामने रख रहें थे।

Advertisement

(I.N.D.I.A. Alliance Meeting) अखिलेश यादव ने दिया जवाब

दरअसल अखिलेश यादव से इंडिया अलायंस की मीटिंग खत्म होते ही पत्रकारों द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती के अलायंस में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। पत्रकारों से सवाल किया गया कि अंदर इस बात पर चर्चा की गई कि क्या मायावती के साथ गठबंधन किया जाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को जो भी पक्ष रखना था, उसे इंडिया गठबंधन के सामने रख दिया गया है। उन्होनें कहा कि किसी एक दल के बारे में यदी आपको जानकारी है, तो उसके बारे में मुझे नहीं पता है।

इसी के साथ अखिलेश ने अपनी बात में आगे कहा कि सीटों पर बटवारा भी बहुत जल्द होगा। और हम जल्द ही जनता के बीच भी दिखाई देंगे।हालांकि INDIA की बैठक में शामिल हुए अखिलेश यूपी के लिए सपा का पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का फॉर्मूला नहीं भूले. उन्होंने इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- INDIA की जीत सामाजिक न्याय की जीत होगी और PDA की स्ट्रेटेजी की सफलता पत्रकारों से वार्ता के दौरान भी अखिलेश ने PDA का जिक्र किया. उन्होंने कहा- ‘मैंने पहले दिन से कहा है कि इंडिया अलायंस की रणनीति पीडीए होगी. हम बीजेपी को हराएंगे…यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ.’

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/nothing-phone-2a-launching-date-price-and-specifications-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें