‘नफरत को हराना है, नया भारत बनाना है’, विपक्ष की बैठक में बोले सीएम केजरीवाल

Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई है। इस बैठक में 26 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इस महाबैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। दरअसल विपक्षी एकता का उद्देश्य केंद्र की भाजपा सरकार को हराना है।
विपक्षी दल के गठबंधन का नाम ‘INDIA’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) रखा गया है। बैठक में सभी राजनेताओं ने अपने विचार रखे। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 26 पार्टियां बेंगलोर में इकट्ठी हुई। पटना में 16 थी, हमारा कुनबा बढ रहा है।
सीएम ने बताया ‘INDIA’ का सपना
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 9 साल पहले जनता ने मोदी जी को चुना था। लेकिन उन्होंने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया। इकोनोमी, रेल, एयरपोर्ट, धरती आसमान सब बेच दिया। आज देश में हर व्यक्ति दुखी हैं, ये 26 पार्टियां अपने लिए नहीं देश के लिए इकट्ठा हुए हैं। एक नया भारत बनाना है। जहां सबको रोज़गार मिलेगा नफरत को हराना है।
सीएम केजरीवाल ने विपक्ष के गठबंधन का सपना बताया। उन्होंने कहा कि ‘INDIA’ का सपना है कि हर ग़रीब बच्चे को शिक्षा मिलनी चाहिए। हर युवा को रोज़गार मिलना चाहिए। हर बीमार को अच्छा इलाज मिलना चाहिए।
पीएम पर साधा निशाना
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें इस देश को नफ़रत से बचाना है। मोदी जी ने 9 सालों में हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया। आज 26 पार्टियां देश को बचाने और एक नए ‘भारत’ का सपना लेकर इकट्ठा हुई हैं।