Uttar Pradeshराजनीतिराष्ट्रीय

अखिलेश बोले… ‘इंजन ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे’, केशव का पलटवार ‘…गुंडाराज की वापसी असंभव’

Political fight in UP :  भाजपा नेता और उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. इसके बाद राजनीतिक अटकलों का दौर शुरू हो गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इन सबको लेकर भाजपा पर तंज कसा. अखिलेश यादव के तंज का जवाब केशव प्रसाद मौर्य ने दिया. उन्होंने बीजेपी में सब कुछ ‘ऑल इज वेल’ बताते हुए कहा कि सपा के गुंडाराज की यूपी में वापसी असंभव है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि दिन-पर-दिन कमज़ोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है। भाजपा खेमों में बंट गयी है। भाजपा के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं। -कोई मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफ़ुट पर जाने की ज़रूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिए जाएंगे। ⁠कोई कह रहा है संगठन सरकार से बढ़ा है ⁠तो कोई सहयोगी दल हार का कारण दिल्ली-लखनऊ के नेतृत्व के ऊपर डाल रहा है। ⁠कोई वीडियो बनाकर बयान दे रहा है, कोई चिट्ठी लिख रहा है। भाजपा में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है। सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है। भाजपा में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गयी है। इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है. इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।

अखिलेश यादव के इन ट्वीट का जवाब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया है. उन्होने ट्वीट किया कि सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है. सपा का PDA धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है. भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी : तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button