
लखनऊ: बीते दिनों हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जिसको लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा सोनभद्र के पन्नू गंज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद सोनभद्र एसपी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश जारी की गई थी। जिसके बाद आज सोनभद्र पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों द्वारा बताया गया कि पूछताछ करने पर स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जन्म एवं मृत्यु आंकड़ा अनुभाग में स्टेट को ऑडीनेटर के पद पर कार्यरत यशवंत द्वारा इन्हें जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने हेतु बनाए गए सीआरएस पोर्टल की आईडी व् पासवर्ड दिया जाता है तथा इनके मोबाइल नंबर दो उस आईडी पर पंजीकृत कर दिया जाता है जिससे लागी करते समय ओटीपी भी मिल जाता है जिसकी सहायता से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य करते हैं जिसके एवज में हमें प्रत्येक प्रमाण पत्र पर धनराशि मिलती है बीते 2 फरवरी को एक व्यक्ति द्वारा जिसका नाम पता नहीं जानते हैं मनोहर लाल पुत्र हरबंस लाल निवासी 719 न्यू प्रेम नगर पोस्ट प्रेम नगर करनाल हरियाणा पिन कोड 132001 का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए हमें विवरण व्हाट्सएप पर भेजा गया था। जिसके बाद बनाया गया था।
बीते दिनों हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जिसको लेकर जहा एक तरफ संबंधित विभाग के अधिकारियो के कार्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे तो वही दूसरी तरफ फर्जी तरीके से जारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई। पोर्टल पर बीते 2 फरवरी को अपलोड किया गया था। जिसके बाद बीते 10 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी रावटसगंज सोनभद्र मनोज कुमार द्वारा पन्नूगंज थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके बाद सोनभद्र एसपी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया पांच आरोपियों के गिरफ्तारी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। जिस व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आवेदन किया था उसकी तलाश भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता को धमकी भरा पत्र भेजने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला