फिरोजपुर में 12.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन गिरफ्तार

Police Action in Punjab : राज्य में चल रही नशा विरोधी मुहिम ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के दौरान नार्काे-हवाला गठजोड़ पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फ़िरोज़पुर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को 12.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपए ड्रग-हवाला मनी सहित गिरफ़्तार करके नशा तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गुरूवार को दी.
गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान करन कुमार उर्फ घन्नी (22), रोहत भट्टी ( 24), और आकाशदीप उर्फ आकाश ( 24) के तौर पर हुई है. दोषी करन कुमार और आकाशदीप के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और हथियार एक्ट के अंतर्गत आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हेरोइन और ड्रग मनी की बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने उनकी मारुति आर्टीगा कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी- 01-एफ-1618 था, को भी ज़ब्त किया है, जिसका प्रयोग वह नशीले पदार्थों की खेप पहुंचाने के लिए कर रहे थे.
थाना घल्ल खुर्द में दर्ज की गई एफआईआर
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना घल्ल खुर्द में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने आगे कहा कि अगली-पिछली कड़ियों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है.
फ़िरोज़पुर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) हरमनबीर सिंह गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सख़्त निगरानी और ख़ुफ़िया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने जोधिया नहिरा पुल के पास से तीन मुलजिमों को गिरफ़्तार किया और उनकी कार में से 2.07 किलो हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है.
डिलीवरी के लिए करते थे ड्रोन का प्रयोग
उन्होंने कहा कि मुलजिम करन के खुलासे के बाद पुलिस टीमों ने फ़िरोज़पुर की रिखी कॉलोनी में स्थित उसके किराए के मकान में टॉयलट सीट के पीछे छिपाई गई 10 किलो हेरोइन बरामद की है.
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) फ़िरोज़पुर भुपिन्दर सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में उनकी सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का संकेत मिलता है, जिसमें पाकिस्तान-आधारित संचालकों के साथ सम्बन्ध होने का शक है, जो डिलीवरी के लिए ड्रोन का प्रयोग करते थे। उन्होंने आगे कहा, ‘‘ ज़ब्त की गई खेप पंजाब भर में वितरित की जानी थी. पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच की जा रही है.
इस सम्बन्धी थाना घल्ल खुर्द में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 59 तारीख़ 21- 05- 2025 के अधीन केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : नरसिंहपुर में 26 मई को होगा कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताई विशेषताएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप