Uttar Pradeshराष्ट्रीय

PM Modi UP Visit: PM मोदी का आज यूपी दौरा, संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास

PM Modi UP Visit: पीएम मोदी आज 19 फरवरी को यूपी के संभल जिले का दौरा करने आ रहे हैं. दौरे के दौरान वे संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करेेंगे साथ ही सभा को संबोधित भी करेंगे।

CM योगी भी कल्कि धाम में रहेंगे मौजूद

बता दें कि संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट हैं. पीएम मोदी आज इस धाम का शिलान्यास करने वाले हैं. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई संत और धार्मिक नेता शामिल होंगे.

एक घंटे तक धाम में रहेंगे मौजूद- PM मोदी

बता दें कि पीएम मोदी करीब एक घंटे तक कल्कि धाम में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर आज सुबह करीब 10.30 बजे कल्कि धाम के परिसर के हेलीपैड पर लैंड करेगा. इसके बाद हेलीपैड पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ, जिले के उच्चाधिकारी और कल्कि धाम के कुछ संग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. इस सीएम योगी के अलावा कई महात्मा, व संत के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: तेजस्वी पर गिरेगी गाज! कहां तक पहुंचेगी विभागीय जांच की आंच?

सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. 19 फरवरी की सुबह करीब 10:30 बजे यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा. इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.

HIndi khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button