बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

‘पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट’, मन की बात में बोले PM मोदी, एक गांव का भी किया जिक्र

PM Modi Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में 122 वें एपिसोड में कई मुद्दों पर बात की. इसमें आतंकवाद, ऑपरेशन सिंदूर आदि शामिल है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश (आतंकवाद) के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है. हर भारतीय का यही निश्चय है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो अद्भुत पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

पीएम ने कहा कि ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है. आपने देखा होगा कि देश के कई शहरों में, गावों में, छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं. हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना, उसके प्रति वंदन-अभिनंदन करने निकल पड़े. कितने ही शहरों में सिविल डिफेंस वालंटियर्स बनने के लिए बड़ी संख्या में युवा एकजुट हो गए. चंडीगढ़ के वीडियो तो काफी वायरल हुए थे.’

गांव में पहली बार बस पहुंची

उन्होंने एक गांव के बारे में बात करते हुए कहा कि बस से कहीं आना-जाना कितनी सामान्य बात है. लेकिन मैं आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार एक बस पहुंची. इस दिन का वहां के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे. और जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया. ये गांव माओवादी हिंसा से प्रभावित था. यह जगह है (महाराष्ट्र) के गढ़चिरौली जिले में और इस गांव का नाम है (काटेझरी).

यहां के बच्चों में साइंस का पैशन

पीएम ने कहा कि मन की बात में हम (छत्तीसगढ़) में हुए बस्तर ओलंपिक्स और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब पर चर्चा कर चुके हैं. यहां के बच्चों में साइंस का पैशन है. वो स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं. ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं. इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है.

यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button