बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात- PM मोदी

PM Modi in Karakat

PM Modi in Karakat

Share

PM Modi in Karakat: बिहार के काराकाट में PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई है। कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है.

PM मोदी ने कहा, जो पहली बार वोट करने जाने वाले हैं उन्हें जरा जंगल राज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं. वो समय था शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था. डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। NDA सरकार बिहार के जंगल राज से बाहर लेकर आई है.

उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन के एक साथी DMK के नेता ने बिहारियों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं, तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भला-बुरा कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं। लेकिन RJD और कांग्रेस के नेताओं में उनके खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं है। इन लोगों को आपके स्वाभिमान और बिहार के गौरव की चिंता नहीं है। इनको सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है।

ये जो लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात है, ये बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही है, कांग्रेस के खिलाफ़ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है। RJD में हिम्मत नहीं कि वो बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक भी शब्द बोल पाए। नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है। वो गुंडे, वो डकैत, वो लुटेरे अभी छिपे हुए हैं, मौके की तलाश में हैं। अगर गलती से भी ये इंडी वाले मजबूत होते दिखे, तो फिर उनको दाना-पानी मिलेगा और ये फिर मिलकर आपका भविष्य तबाह कर देंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को CM केजरीवाल ने पढ़ाया ऐसा ‘पाठ’ जो हमेशा रहेगा याद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *