Uttar Pradesh

PM Modi का आजमगढ़ दौरा कल, CM योगी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

PM Modi Azamgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आजमगढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मंदुरी एयरपोर्ट समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं आजमगढ़ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंने पहुंचे.

सीएम ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

बता दें कि कल पीएम मोदी आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट समेत कई परियोजना का उद्घाटन करेंगे. रजिसको लेकर जिले में तैयारियां तेज हैं. वहीं पीएम मोदी के आगमन से एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे. आधे घंटे के अपने कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात की. साथ ही कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया और पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिए.

इसके बाद सीएम योगी एयरपोर्ट से कार से जनसभा स्थल पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी करीब 12.50 बजे चंदौली के जाने लिए रवाना हो गए.

भाजपा के झंडा व होर्डिंग से पटा कार्यक्रम स्थल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूरी हो चुकी है. जगह-जगह पर पीएम मोदी के कटाउड, होर्डिंग और भाजपा के घ्वज से लगाए गए हैं. भंवरनाथ से मंदुरी एयरपोर्ट तक सड़कों के किनारें होर्डिंग लगाकर सजावट की गई है. वहीं सड़क की डिवाइट पर पार्टी का झंडा लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- UP News: CM योगी ने PM मातृ वंदना योजना को प्रभावी रूप से किया लागू, बहराइच में हुए सबसे ज्यादा पंजीकरण

PM Modi Azamgarh Visit: एयरपोर्ट के दोनों ओर बनाए गए हेलीपैड

पीएम मोदी के कार्यक्रम में दर्जनों हेलीकाप्टर के आने की संभावना है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने एयरपोर्ट के दोनों तरफ मिला कर कुल दर्जन भर हेलीपैड बनवाया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकाप्टर से आने वाले नेताओं, मंत्रियों के लिए दर्जन भर हेलीपैड बनाए गए है. 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button