Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीति

PM in Varanasi: वाराणसी को पीएम ने दी करोड़ों की सौगात, बोले- 10 सालों में बनारस ने बना दिया बनारसी

PM in Varanasi: पीएम मोदी ने यूपी के लोगों को आज बड़ी सौगात दी है। पीएम ने वाराणसी में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इस दौरान पीएम ने जनता को भी संबोधित किया।

PM in Varanasi: ‘10 साल में बनारस ने मुझे बनारसी बना दिया’

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरूआत करत हुए कहा कि आज मुझे एक बार फिर वाराणसी आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि जबतक वे बनारस नहीं आते तब तक पीएम का मन नहीं मानता। पीएम ने 10 साल पहले हुए लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल पहले यहां कि जनता ने मुझे सांसद चुना। 10 साल में बनारस ने मुझे बनारसी बना दिया।

‘ये प्रोजेक्ट्स पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे’

पीएम ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि‘आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ये दृश्य हमें गदगद कर देता है। आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है। आज भी यहां 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे।’

‘फुलवरिया फ्लाइओवर ने बचाया समय’

PM मोदी ने फुलवरिया फ्लाइओवर की बात करते हुए कहा कि ‘कल रात मैं सड़के के रास्ते बाबतपुर से BLW गेस्ट हाउस आया हूं। कुछ महाने पहले जब मैं बनारस आया था तो फुलवरिया फ्लाईओवर का लोकार्पण करके गया था। बनारस में ये फ्लाइओवर कितना बड़ा वरदान बना है ये साफ दिखाई देता है। पहले अगर किसी को BLW से बाबतपुर जाना होता था तो लगभग 2-3 घंटे पहले घर से निकल जाते थे। जितना समय फ्लाइट से दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था। एक फ्लाइओवर ने ये समय आधा कर दिया।’

ये भी पढ़ें- PM Modi In Varanasi: राहुल गांधी के विवादित बयान पर PM मोदी का वार, बोले- कांग्रेस के युवराज कहते हैं…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button