Pilibhit : जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 4.50 लाख रूपये, नामजद का मामला दर्ज

Pilibhit
Pilibhit : पीलीभीत से 4.50 लाख रूपये हड़पने का एक मामला सामने आया है, गजरौला पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ फर्जी बैनैमा करा कर रूपये हड़पने का मामला दर्ज किया है।
गजरौला क्षेत्र के इटौरिया गांव निवासी वीरमती ने बरखेड़ा के मोहल्ला कुंदनपुर गौटिया में रहने वाले पांच लोगों पर कलीनगर तहसील के गांव बैजूनगर में खेती की जमीन बेचने के नाम पर 4.50 लाख रूपये हड़पने के का आरोप लगाया है। इन पांच लोगों के नाम माया देवी औक उसके पुत्र विक्की, भीकम लाल, अरुण और जगदीश बताए हैं।
गजरौला थाना क्षेत्र के सुहास गांव निवासी सुमन पाण्टेय ने बताया कि 22 फरवरी 2021 में इन पांचो लोगों ने बैजूनगर गांव में गाटा संख्या 200 रकबा 0.202 हेक्टेयर जमीन का 4.50 लाख रूपये में रजिस्टर्ड किया था। जमीन को लेकर कलीनगर तहसीलदार के नाम से एक शपथपत्र भी बनवाकर दिया। बाद में पता चला कि माया देवी और जयंत ने उस जमीन का रजिस्ट्री 12 सितंबर 1991 को बिठौरा कलां गांव में रहने वाले कल्यान लाल और लड़ैती देवी के नाम पर किया जा चुका है।
जान से मारने की धमकी दी
आरोपियों से बात करने और रूपये वापस मंगने पर गाला – गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। सुमन पाण्टेय ने अपनी समस्या बताते हुए कोर्ट को एक प्रार्थना पत्र भेजा था। जिसमें बताया कि उसने अपनी जगह में दरवाजा लगवाया था, 6 मार्च 2024 में एक बजे के करीब गांव के रामकुमार, दिनेश कुमार, राजू, शिवम, मिथलेश, स्वाति पांडेय और कुसुम घर में घुस आए और लाठी – डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। साथ ही जमीन पर लगवाया दरवाजा भी तोड़ दिया और दोबारा लगाने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने सातों हमलावरों पर नामजद का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट ने आदेश दिए हैं, जिसके बाद पुलिश ने आरोपियों के खिलाफ नामजद की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : Raging Case : फेल हुई यूजीसी की गाइडलाइंस, रैगिंग के नाम पर की छात्र की पिटाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप