जब माता-पिता साथ हों तो घर भी स्वर्ग जैसा लगता है – चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना

Patiala :

जब माता-पिता साथ हों तो घर भी स्वर्ग जैसा लगता है - चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना

Share

Patiala : चेयरमैन रणजोध रणजोध सिंह हडाना के जीजा जी दविंदर सिंह चंदी की माता बलबीर कौर के निधन के बाद गुरुद्वारा मोती साहिब में आयोजित भोग और अंतिम अरदास में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर चेयरमैन जसवीर सिंह कुदनी, मेयर कुंदन गोगिया, आप के अन्य वरिष्ठ नेता, बार काउंसिल की पूरी टीम तथा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह तथा अन्य मंत्रियों द्वारा भेजे गए शोक संदेश भी पढ़े गए।

चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने माता बलबीर कौर के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। इसके अलावा उन्होंने संदेश में कहा कि माता-पिता के साथ घर भी स्वर्ग जैसा लगता है। क्योंकि अक्सर, वयस्क होने पर लोग चाहे कितनी भी गलतियां कर लें, माता-पिता उन्हें बच्चा ही मानते हैं और उन्हें माफ कर देते हैं तथा उन्हें सही मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन करते रहते हैं।

चेयरमैने ने पत्रकार अरविंदर सिंह की प्रशंसा की

संदेश में चेयरमैन हडाणा ने पत्रकार अरविंदर सिंह की उनके कार्य के प्रति ईमानदारी तथा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहने की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सदैव इस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

कौन-कौन लोग थे मौजूद?

इस अवसर पर हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा पूर्व विधायक, इंद्रजीत सिंह संधू वाइस चेयरमैन वेयरहाउस व लोकसभा इंचार्ज, एसडीएम पटियाला, एमडी बिक्रमजीत शेरगिल, एएमडी नवदीप कुमार, जस्सी सोहियां वाला चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, तेजिंदर मेहता अध्यक्ष व डायरेक्टर, जीएम जतिंदर ग्रेवाल, जीएम मनिंदरजीत सिंह सिद्धू, एडवोकेट गुलजार विर्क, जीएम अमनवीर टिवाना, डॉ. हरनेक सिंह अध्यक्ष सेवानिवृत्त सहायक डायरेक्टर, प्रदीप जोसन अध्यक्ष नगर कौंसिल सनौर, बलविंदर सिंह एमडी स्टेट व्हीकल, गुरजंट सिंह पीए, गुरजीत सिंह साहनी एमसी, जसवीर गांधी एमसी, एडवोकेट परमिंदर सिंह जॉर्ज, हरपाल सिंह सरपंच हडाना, राजा धंजू सरपंच, बलदेव सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी दूधनसाघा, हनी महला चेयरमैन मार्केट कमेटी डकाला, गुरिंदरपाल सिंह अदालतीवाला, लाली राहुल पीए चेयरमैन पीआरटीसी, बिक्रमजीत सिंह पी ए टू चेयरमैन, रमनजोत सिंह पीए के अलावा शहर के कई समाजसेवी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *