
Paris Olympics : आज विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बना ली। अब मेडल मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, क्योंकि वह प्रबल दावेदार हैं। इसी के साथ ही प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने विनेश फोगाट को बधाई देते हुए कहा कि आपने दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को तो हराया ही, यह मैदान के भीतर और बाहर आपके संघर्षों की भी जीत है।
कांग्रेस महासचिव ने विनेश फोगाट को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि विनेश फोगाट. मैं जानती हूं कि आपके लिए यह सिर्फ ओलंपिक का कठिन मुकाबला भर नहीं है. आपने दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी को तो हराया ही, यह मैदान के भीतर और बाहर आपके संघर्षों की भी जीत है. आज पूरी दुनिया आपके हाथों में लहराता हुआ तिरंगा देख रही है. आप इस देश का गौरव हैं और हमेशा रहेंगी. खूब शुभकामनाएं. जय हो. विजय हो।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने ओलंपिक के फाइनल में जगह बना ली। उन्होने जापान की रेसलर युई सुसाकी को हराया है। पहले राउंड में तो विनेश फोगाट पीछे चल रही थीं, लेकिन 30 सेकंड में उन्होंने दो पॉइटर कर लिए और उन्होंने जीत हासिल कर ली। बता दें कि नीरज चौपड़ा ने भी फाइनल में जगह बना ली।
Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप