बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, प्लास्टिक ड्रम में कपड़ों से ढकी मिली लड़की की सड़ी गली लाश

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से एक हैरान कर देने वी खबर सामने आई है । बेंगलुरू के एक रेलवे स्टेशन पर एक लड़की की लाश मिली है । इस लाश की हालत बेहद खराब थी । ये लाश सड़ी-गली थी ।
स्टेशन पर इस लाश को किसी ने प्लास्टिक के ड्रम में रखकर फेंका । ये ड्रम नीले रंग का प्लास्टिक का था । नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम दिखने पर सफाई कर्मचारियों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी । तभी घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट्स बुलाए गए ।
इस घटना के बारे में दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरू मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद ने मीडिया को जानकारी दी । हरिप्रसाद ने बताया, “आज सुबह सफाई कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक प्लास्टिक का ड्रम दिखा, जिसके अंदर सड़ी हुई लाश थी। उससे वहां बदबू आ रही थी । तभी सफाई कर्मचारियों ने उसकी रेलवे पुलिस को सूचना दी।”
हरिप्रसाद ने आगे कहा कि लाश किसी लड़की की है, जिसकी उम्र करीब 20 साल होगी । हालांकि उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है । इस मामले में जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा, ‘जिस ड्रम में लाश मिली वो ड्रम कपड़े से ढका हुआ था और उसका ढक्कन ऊपर था।” उन्होंने कहा, ”इस संबंध में रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है ।”