यूपी-बिहार समेत पूरे दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा ठंड का प्रकोेप, IMD ने बारिश का अलर्ट किया जारी

देश के कई राज्यों में अब ठंड ने अपनी दस्तक दे डाली है। इसी के साथ ही उत्तर पूर्वी राज्यों समेत कई इलाकों में ठंडी हवा के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे डाली है। वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर भी तेजी से देखने को मिल रहा है। पंजाब, हिमाचल, दिल्ली-एनसीआर और यूपी-बिहार के कई जगहों पर अब ठंड के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम समेत उत्तर और मध्य भारत में सर्दी का सितम तेजी से बढ़ता दिख रहा है। हालांकि इन इलाकों का मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी बारिशों का दौर अब भी जारी है। बता दें कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है।
IMD ने बारिश का जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में मध्यम से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें तमिलनाडु और केरल में आज भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान नॉर्थ-ईस्ट और सेंट्रल इंडिया का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना रहेगा।