Delhi NCRUttarakhandबड़ी ख़बरराज्यराष्ट्रीयविदेश

Operation Kaveri: सूडान से वापस लौटे उत्तराखंड के 10 नागरिक, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार

‘ऑपरेशन कावेरी’ (Operation Kaveri) के तहत भारतीय नागरिकों को सूडान से वापस भारत लाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड के 10 नागरिकों को भी वापस लाया गया है। बुधवार रात को सूडान से आई फ्लाइट में भारतीयों का जत्था नई दिल्ली पहुंचा, इस जत्थे में उत्तराखंड के 10 नागरिक भी शामिल रहे।

उत्तराखंड के अफसरों ने किया नागरिकों का स्वागत

उत्तराखंड के नागरिकों के नई दिल्ली पहुंचने पर उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा और सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी अमर बिष्ट ने नागरिकों का स्वागत किया।     

CM धामी ने PM मोदी का जाताया आभार

उत्तराखंड के नागरिकों की सकुशल वतन वापसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया “सूडान में उत्पन्न संकट एवं परिस्थितियों के दृष्टिगत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को “आपरेशन कावेरी” के तहत भारत लाया जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड के 10 लोगों को भी सकुशल वापस लाया गया है। सूडान से भारतीय नागरिकों को कुशलतापूर्वक वापस लाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जी का हार्दिक आभार”

उत्तराखंड के ये 10 नागरिक लौटे सूडान से भारत

उत्तराखंड के जिन 10 नागरिकों को सूडान से भारत वापस लाया गया है उनमें सुनील सिंह, विनोद नेगी, प्रवीन नेगी, अनिल कुमार, शीशपाल सिंह, अंकित बिष्ट, जुनेद त्यागी, जुनेद अली, इनायत त्यागी और सलमा त्यागी शमिल हैं। आपको बता दें कि सूडान में गृह युद्ध की वजह से बड़ा संकट खड़ा हो गया था। सुरक्षा के नजरिए भारत सरकार सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत ला रही है इसके लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः ‘नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद’ के लगे नारे, सूडान से 360 भारतीयों का पहला जत्था पहुंचा दिल्ली

Related Articles

Back to top button