Karnataka: बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

Karnataka: बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
Karnataka: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के लचायन गांव में एक डेढ़ साल का बच्चा बुधवार की शाम को बोरवेल में गिर गया था. गिरने के बाद वह 15-20 फीट की गहराई में फंस गया था. जिसे 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है.
Karnataka: 20 घंटे के बाद मासूम को बोरवेल से निकाला गया
पुलिस के मुताबिक बच्चा घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान वह बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद बच्चे को बचाने के लिए बुधवार शाम 6:30 बजे से ही बचाव कार्य शुरू हो गया था. पुलिस दल, राजस्व अधिकारी, दमकल विभाग के अधिकारी, पंचायत के सदस्य, आपातकालीन सेवाएं बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए घटनास्थल पर मौजूद थे. 20 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Karnataka News: 16 फीट गहरे बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का मासूम, बचाव अभियान जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप