Uttar Pradesh

रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में मिलेगी फ्री यात्रा, जानें क्या होगा समय

मेरठ: उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर्व पर योगी सरकार ने परिवहन निगम की बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा सुविधा का उपहार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बहनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार रक्षाबंधन के मौके मुफ्त बस सेवा को मिशन शक्ति से जोड़ दिया है। मिशन शक्ति का तीसरा चरण रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। सरकार ने भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की सभी बहनों को परिवहन निगम की बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की है। पिछले वर्ष भी इस सुविधा का लाभ करीब साढ़े तीन लाख बहनों ने उठाया था।

प्रदेश के मुख्या योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन का खास तोहफा बहनों को देते हुए उन्हें यात्रा फ्री में कराने का प्रदेश के तमाम परिवहन विभाग को निर्देशित कर दिया है लेकिन त्यौहार को देखते हुए बसों में ज्यादा भीड़ होती है जिसकी वजह से महिलाओं को 1 दिन पहले ही यात्रा करनी पड़ती है जिसकी वजह से रोडवेज परिवहन निगम को अतिरिक्त बसे लगानी पड़ती हैं मेरठ में भी महिलाओं की यात्रा में कोई परेशानी ना हो इसीलिए 140 बसें लगाई गई है तो वही रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के इस तोहफे से काफी खुश हैं। रिपोर्ट- मनीष

Related Articles

Back to top button