
Easton Railway Imposed : ईस्टन रेलवे ने वीडियोग्राफी और फोटो खींचने पर पाबंदी लगा दी है. अधिकारियों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया है. पूर्वी रेलवे ने ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स से अपील की है. रेलवे ने कहा कि स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई भी संवेदनशील जानकारी लीक न हो सके. बताते चलें कि हाल ही में ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि मल्होत्रा ने ब्लॉग के बहाने पूर्वी रेलवे क्षेत्र के सियालदह स्टेशन, बंगाल के दक्षिणेश्वर मंदिर की यात्रा की थी.
ब्लॉगर्स नहीं कर रहे नियमों का पालन
ईस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की फोटोग्राफी पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन अब देशभर में सुरक्षा अलर्ट को देखते हुए निगरानी और सख्ती बढ़ाई जा रही है. कुछ यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और स्टेशनों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है.
इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित
प्रवक्ता के मुताबिक, मीडिया को छूट दी गई है. आम आदमी पर यह पाबंदी लगाई गई है. ईस्टर्न रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध पहले से ही लागू है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए अब इसे दोहराया और कड़ाई से लागू किया जा रहा है. देशभर के सभी रेल मंडलों और सेक्शनों में यह प्रतिबंध समान रूप से लागू रहेगा, और अब इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के ‘वीडियो ब्लॉग’ बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है. सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को शशि थरूर की दो टूक, बोले – ‘अब बदलेगा भारत’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप