बड़ी ख़बरवायरल

अब Twitter को संभालेगा एक डॉग, एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

Twitter New CEO: जबसे एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है वो चर्चा का विषय बना हुआ है। मस्क इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। पहले उन्होंने वेरिफाइड अकाउंट पर पैसे वसूलने की योजना बनाई। उसके बाद गोल्डन टिक लेकर आए। अब वो अपना पद छोड़ना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया सीईओ मिल गया है। जिसको लेकर मस्क ने ट्विटर पर इसकी घोषणा भी कर दी है।

एलन मस्क ने किया ट्वीट

एलन मस्क ने ट्विटर पर एक कुत्ते का फोटो डालते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ट्विटर का नया सीईओ मजेदार है। मस्क का ये ट्वीट देखकर लगता है कि ट्विटर का काम अब एक इंसान की जगह कुत्ता संभालेगा। आपको बता दें कि यह एलन मस्क का पालतू कुत्ता Floki (Shiba Inu) है। ट्विटर के मालिक को लगता है कि उनका पालतू कुत्ता किसी दूसरे इंसान से बेहतर सीईओ है।

यहां देखे ट्वीट :

मस्क ने अपने कुत्ते की जो फोटो ट्विटर पर डाली है, उसमें वो कैबिन में सीईओ की कुर्सी पर बैठा हुआ है। उसने एक ब्लैक कलर का स्वीटर पहना हुआ है, जिस पर CEO लिखा दिख रहा है। कुत्ते के साने कंपनी के कुछ डॉक्यूमेंट भी दिख रहे हैं। और इन पर कुत्ते के पंजे का निशान भी छपा हुआ है।

आपको बता दें कि अब तक इस ट्वीट को तकरीबन एक लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। कमेंट बॉक्स में लोगों की अलग -अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। ज्यादातर यूजर मस्क के इस ट्वीट को मजाक से जोड़कर देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने ट्विटर पर दिया नया फीचर, अब यूजर्स कर सकेंगे ‘Live Tweeting’

Related Articles

Back to top button