Nothing Phone 2: लॉन्च से पहले लीक हुए फोन के फीचर्स, जानें सब
Nothing Phone 2: नथिंग फोन (2) जल्द ही भारत में डेब्यू करने वाला है। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट ने इस फोन का टीजर जारी कर दिया है। नथिंग फोन (1) (Nothing Phone 1) अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन साबित हुआ है। कंपनी उम्मीद करती है कि आने वाला नथिंग फोन (2) भी भारतीय बाजार में धमाल मचाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी नथिंग फोन (2) के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फोन (2) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें बेहतर 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज होगा।
नथिंग फोन 2 फीचर्स Nothing Phone 2
रिपोर्ट्स के अनुसार नथिंग फोन (2) FHD + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। कैमरे की बात करें तो, इस फोन में 50MP के प्राइमेरी कैमरा के साथ दो कैमरा सेंसर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि नथिंग फोन (2) में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।
जल्द भारत में लॉन्च होगा फोन
भारत उन देशों में शामिल होगा जहां नथिंग फोन (2) लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में इसके प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। जानकारी के लिए बता दें कि नथिंग फोन (1) की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा भारत में की जा रही है। फोन को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर AIN065 के साथ देखा गया था, जिससे कहा जा सकता है कि फोन जल्द भारतीय बाजार में उतर सकता है। नथिंग फोन (1) की तरह, नथिंग फोन (2) भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Cars 2023: इस साल ये गाड़ियां भारतीय बाजार में मचाएंगी धमालa